बस की चपेट में आने से अधेड़ घायल, हायर सेंटर रेफर

 

नैनीताल- नगर के पाइंस क्षेत्र में रोडवेज की बस की चपेट में आने से 52 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों व परिजनों द्वारा तत्काल बीड़ी पांडे अस्पताल लाया गया। जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दीया गया है।

जानकारी के अनुसार घोड़ाखाल भवाली क्षेत्र के रहने वाले दीनेश पांडे अपनी बेटी को स्कूल से लेने के नैनीताल की तरफ आ रहे थे। इसी बीच पीछे से आती रोडवेज की बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार दिनेश पांडे चोटित हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की दिनेश पाण्डे स्कूटी सहित घसीटये हुए सड़क पर जा गिरे। और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल ही राहगीरों व परिजनों द्वारा बीड़ी पांडे अस्पताल लाया गया। टक्कर से व्यक्ति की कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है साथ ही सिर पर भी चोट आई आई। जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वही आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ एस धुलिया ने बताया कि बस की चपेट में आने से व्यक्ति के सीधे कूल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर हुआ है साथ ही सर पर भी चोट आई है। जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *