हल्द्वानी / नैनीताल। कुंभ मेले से वापस लौटने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए एसएसपी प्रीति प्रियंकानी ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी पुलिस व होमगार्ड के जवानों को अपनी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। एसएसपी ने कहा कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ में नैनीताल जनपद से पुलिस व होमगार्ड की बड़ी तादाद में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं कोरोना संक्रमण अब प्रदेश में अपनी चाल तेज कर रहा है। साथ ही कुंभ मेले में भी कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
ऐसे में एसएसपी ने सभी सुरक्षा जवानों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। प्रीति प्रियंका ने कहा कि कुंभ से लौटने से लौट रहे जवानों को पहले अपनी कोरोना जांच करानी होगी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही जवान अपनी ड्यूटी शुरू कर देंगे।