कोरोना तीव्र गति पर : आज कुल 2408 तथा 17 की मौत, दून में 1051 में

देहरादून। कोविड-19 ने आज देवभूमि में कोरोना का विस्फोट,  प्रदेश में कुल 2408 मामले तथा 17 की मौत। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून  में 1051 मरने बालों में 22 साल की लड़की भी। आज जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 3 की उम्र 50 साल से कम थी। सबसे अधिक 14 की मौत देहरादून में हुई।

उत्तराखण्ड में आस्था के महापर्व कुम्भ पर महामारी को गति देने का काम स्वतः ही जारी है। शासन प्रशासन अपंग दिखाई पड़ रहा है। सरकर भाषण बाजी में और अधिकारी दिखावे में मशगूल हैं। दूसरे नंबर पर चल रहे हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296 और उधम सिंह नगर में 220 मरीज संक्रमित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *