नैनीताल। नैनीताल में शनिवार को 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे नगर वासियो में हड़कंप मच गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि बीते दिन 61 लोग पॉजिटिव आने के बाद अब शनिवार को एक बार फिर 46 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित केन्फील्ड हॉस्टल के हैं। साथ ही जिला कोर्ट से लिए गए सैम्पलों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि शनिवार को आरटीपीसीआर टेस्ट में 34 व रैपिड एंटीजन में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।