हिमाचल : सिद्धपुर में 15 करोड़ से बनाया जा रहा मशरूम प्रशिक्षण केंद्र – महेंद्र सिंह ठाकुर – Polkhol

हिमाचल : सिद्धपुर में 15 करोड़ से बनाया जा रहा मशरूम प्रशिक्षण केंद्र – महेंद्र सिंह ठाकुर

प्रदेशभर के किसानों-बागबानों को मिलेगी प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा

शिमला/धर्मपुर (वीना पाठक)। जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में किसानों-बागवानों को मशरूम खेती से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। धर्मपुर के सिद्धपुर में 15 करोड़ रुपये की लागत से मशरूम प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के किसानों-बागबानों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्हें मशरूम उत्पादन की व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी, ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मशरूम की खेती कर सकें।

वे धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न गांवों में जनसमस्याएं सुनते हुए लोगों से मुखातिब थे। इसके अलावा जलशक्ति मंत्री ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के बरोटी में 2.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जलशक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर व मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमिपूजन किया ।
उन्होंने धर्मपुर के चलाल, रियूर, डीडणू, बारल, बरोटी, लवणपुर, हरनेडा, रखेडा, सापडा तथा गंत्रैलू गांवों में जनसमस्याएं सुनीं व अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।
कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से विश्व के कई देशों समेत भारत के लगभग दस राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति भंयकर-विकराल रूप धारण कर गई है । हिमाचल में भी पॉजिटिव मामले बढ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि बचाव के लिए पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जाए।

उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारियों से संक्रमित लोगों की मदद करने तथा जन जागरूकता में सहयोग का आग्रह किया।

करोड़ों के विकास काम
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 122 करोड़ की कमलाह-मंडप पेयजल योजना और 104 करोड़ की बरोटी-मंडप-जोडण जल सिंचाई योजना खालों क्षेत्र की दस पंचायतों के लिए वरदान सिद्ध होगी ।
उन्होंने बताया कि बरोटी में 22 लाख रुपये की लागत से रावमा स्कूल का साईंस भवन बन रहा है। इसके अलावा स्कूल के स्टेडियम बनाया जा रहा है। वे बरोटी में आईटीआई खोलने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को कहा, ताकि इनके नए भवनों का निर्माण किया जा सके। उन्होंने महिला मंडल सापडी को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। हरनेडा में महिला मंडल भवन बनवाने का आश्वासन दिया। रियूर में एक बीमारी ग्रसित महिला को उपचार के लिए अपनी ओर से 20 हजार रुपये दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *