बीते दिन हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को भी धर दबोचा – Polkhol

बीते दिन हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को भी धर दबोचा

नैनीताल।बीते दिन नगर के तल्लीताल हरी नगर क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई थी। जिस पर मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। वही मामले में सोमवार को पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ज्ञात हो कि नगर के तल्लीताल हरिनगर बूचड़खाना क्षेत्र में बीते बुधवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई मामले में पीड़ित पक्ष ने युवक की मौत के बाद थाने में तहरीर दी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चारों आरोपी क्षेत्र तल्लीताल के रहने वाले हैं जिसमें से पुलिस ने आरिफ, साहिल, बबली, शहाबुद्दीन को कोर्ट में पेश कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है। इधर कई दिनों से फरार चल रहा बूचड़खाना क्षेत्र निवासी इमरान को भी पुलिस ने सोमवार को तत्काल फांसी गधेरा से गिरफ्तार कर लिया है।

एसो विजय मेहता ने बताया की मृतक के परिजनों के की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या में मामले में आरोपी चल रहे बूचड़खाना क्षेत्र निवासी इमरान को तल्लीताल फांसी गधेरा से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *