नैनीताल। नैनीताल कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को नगर में 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बीडी पांडे के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि बुधवार को नगर में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 व आरटीपीसीआर में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को कोरोना मेडिसिन किट देकर आइसोलेट कर दिया है। वहीं कोविड सेंटर सूखाताल व तल्लीताल में 46 व नैनीताल क्लब में दो लोग क्वारन्टीन हैं।