नैनीताल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को बेकाबू होने से रोकने से लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसका बुधवार को नैनीताल में भी काफी असर देखने को मिल रहा है। नगर में पर्यटकों के साथ ही नगरवासियों ने भी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए आजावाहि कम कर दी है। जिसके बाद नैनीताल में दोपहर के बाद सड़कें वीरान हो गई और पूरे नगर में सन्नाटा पसर गया। जिसका सीधा असर बड़े व्यपारियों के साथ ही छोटे व्यपारियों पर भी पड़ा है। जिससे व्यपारियों के चेहरों पर मायूसी छा गई।

राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार दो बजे बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने व शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रावधान जारी किया गया है। गाइडलाइन जारी होने के बाद नगर में पर्यटकों की आवाजाही ठप हो गई है जिसका सीधा असर सीजन पर पड़ा है औऱ होटल कारोबारी समेत अन्य छोटे बड़े कारोबारियों का कमाई का जरिया ठप हो चुका है जिससे उन पर रोजी रोटी का संकट छा गया है।