देहरादून। राज्य में आज कोविड के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर 4807 संक्रमण के मामले पाए गए व 34 मौते हुई है जबकि 894 मरीज ठीक हुए है।

वहींराजधानी दून में सर्वाधिक 1876, हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, पौड़ी में 217, उधमसिंहनगर में 602 मरीज आये है।
एक्टिव मरीजो की संख्या अब 25 हज़ार पर पहुंच रही है।