उत्तराखंड में फिर वही मंजर, वही तस्वीर : जिले में हुए बन्दी और कर्फ्यू के आदेश लागू

देहरादून। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव के द्वारा गत दिवस जारी किए गये आदेश को जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जनपद देहरादून में आज प्रभावी करते हुए जनपद के नागरिकों से अपेक्षा की है कि अपने व अपने परिवार की जान की हिफाज़त करते हुए कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए प्रशासन को सहयोग करें।

MOV_0265

डॉ श्रीवास्तव के अनुसार शाम 7 बजे से प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा और इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा तथा बन्दी के नियमों को तोड़ने बालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।

आदेश के अनुसार आवश्यक सेवाओं की दुकानों और प्रतिष्ठानों को छोड़कर बाजार 2 बजे तक ही खुलेगा तथा शाम 6 बजे सभी दुकानें बन्द हो जाएंगी और पूरे जनपद में सक्षम 7 बजे से कर्फ्यू प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी से यह भी अपेक्षा की गई है सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।

उक्त आदेश के जारी होने और प्रभावी दिखने में अंतर नजर आया और दोपहर 2 बजे प्रतिबंधित दुकानें स्वतः बन्द नहीं हुई , यही हॉल गढ़ी कैण्ट क्षेत्र में भी नजर आया फिर जब पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया तो आदत से मजबूर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद की और बस फिर क्या एक बार फिर पूरे डन में वही मंजर वही तस्वीर बिरानगी बाली नजर आने लगी जो पिछले वर्ष दिखाई पड़ी थी और लगभग 5-6 महीने लॉकडाउन में आई थी।

व्यापारियों एवं नागरिकों का कहना है कि जैसे तैसे शनै शनै गाड़ी पटरी पर लौटने लगी थी किन्तु कोरोना रूपी नाग ने फिर डसना शुरू कर दिया। इसे सरकार का फेलियर कहा जाए या फिर जनता की लापरवाही और अनदेखी! बजह कुछ भी हो इसका खामियाजा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी को कुछ न कुछ भुगतान पड़ता है परंतु सीडजे तौर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव गरीब मजदूरों और मध्यम वर्गीय जनता व छोटे व्यापारियों पर पड़ता है तथा उनपर डबल मार पड़ती है।

ज्ञात हो कि इस कोरोना महामारी के दूसरे दौर से छात्र छात्राओं के जीवन और कैरियर पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है हालाँकि फौरी सांत्वना के नाम पर ग्रैजुएटस, पोस्ट ग्रेजुएट्स व अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। हेमबति नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल ने भी एलएलबी की 22 अप्रैल से होने बाली 3rd सेमिस्टर की परीक्षाएं आज स्थगित कर उहापोह की स्थित पर फिलहाल विराम लग दिया है।

पढिये जिलाधिकारी का आदेश….

पढिये एच एन बी यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का आदेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *