नैनीताल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को बेकाबू होने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके अनुसार दोपहर दो बजे से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में नैनीताल कारोबारियों ने व्यपारियों के हित को ध्यान में रखते हुए दुकान खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
बुधवार को व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन भेज समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि नई गाइडलाइन के अनुसार दवाई व पेट्रोल पंप के अलावा अन्य दुकानें खुलने की समय सीमा केवल दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित की गई है जो कि व्यवसायिक और व्यवहारिक दृष्टि से संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से ही सारा काम अस्त व्यस्त हो चुका है अगर ऐसा ही चलता रहा तो बेरोजगारी आ जाएगी और व्यापारी घाटे में आ जाएगा।

व्यापारियों ने कहा कि यदि यह समय सीमा बढ़ कर शाम 7:00 बजे तक कर दी जाए तो ग्राहकों को खरीदारी के लिए भी अधिक समय मिलेगा जिससे बाजार में अनावश्यक भीड़ भी कम होगी। उन्होंने व्यापारिक हित में समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह महामंत्री अमनदीप सिंह, उपाध्यक्ष नासिक खान ,महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी ,उप सचिव जयंत उप्रेती कोषा अध्यक्ष हरीश लाल और सभी लोग शामिल रहे।