देहरादून। शनिवार और रविवार को बाजार 2 बजे तक खुलेगा या बन्द रहेगा- को लेकर व्यापारियों में एवं जन साधारण में भ्रम की स्थिती बनी हुई जबकि देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव के दिनाँक 21 अप्रैल के आदेश से पूर्णतया स्पष्ट है कि बाजार पूर्णतया शनिवार और रविवार को बंद रहेगा तथा कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। डीएम के उक्त आदेश के क्रम संख्या7 व 8 में स्पष्ट रूप से इस संबंध में उल्लिखित है। नगर निगम व कैण्ट क्षेत्र को छोड़कर शेष स्थानों पर 2 बजे तक कि व्यवस्था प्रभावी रहेगी।

उक्त आदेश के अनुसार कल शनिवार व रविवार को दून नगर निगम व कैण्ट क्षेत्र पूर्णतया बन्द रहेगा और कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेेेगा तथा शेष दिनों में 2 बजे बाली व्यवस्था अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
पूर्ण स्थिति के लिए पढ़ें आदेश….