नैनीताल। नैनीताल में सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भी मल्लीताल के बड़ा बाजार में स्थित एक दुकान में आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों द्वारा बडी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया।

शुक्रवार को नगर में तेज हवाओं के साथ हो रहीं बारिश के कारण बार बार बिजली का आना जाना लगा था जिस वजह से ओवरलोडिंग के कारण मल्लीताल बड़ा बाजार में बॉम्बे कॉस्टमेटिक कि दुकान पर शॉट सर्टिक होने से आग लग गई। जिससे पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना पर तुरन्त पहुचीं टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।