देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दून की जनता से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि आज शाम 5 बजे से 3मई तक प्रातः तक कोविड कर्फ्यू का अनुपालन करे और अनावश्यक अथवा बिना किसी जरूरी कारण के घर से बाहर न निकले। सुनिये अपील…

डॉ श्रीवास्तव ने वेदियो के माध्यम से अपील करते हुए यह भी कहा है कि राशन, परचून, दूध, डेरी, मेडिकल स्टोर, मांस मछली एवं आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी । जनता से अपील करए हुए डीएम ने कहा है कि किसी भी चीज की कमी नही है, अतः पैनिक न हों । घर से तभी बाहर निकले जब बहुत मजबूरी हो। अनावश्यक और बिना किसी उचित कारणों के बाहर न निकले अन्यथा आपको सख्ती के सामना करना पड़ सकता है।