आज का कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में 5058 नये संक्रमित, दून में 2034 तथा कुल मौतें 67
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 5058 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। 67 लोगो की मौत हुई है जबकि 1601 लोग आज ठीक होकर घर गए। अब तक उत्तराखंड में 2213 लोगों की मौत हो चुकी है ।
देहरादून में 2034 , हरिद्वार में 1002 , नैनीताल में 767, पौड़ी में 323, टिहरी में 87 , उधम सिंह नगर में 283, चमोली में 97, अल्मोडा में 135, चंपावत में 104 तथा पिथौरागढ़ 88 नये मामले आये है। राज्य में 39031 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
डीएम दून ने पत्रकार वार्ता में दी कोविड कर्फ्यू की जानकारी
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज शाम कलक्ट्रेट सभागार में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि आज शाम पांच बजे से तीन मई प्रातः 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। उक्त कोविड कर्फ्यू को लेकर नागरिकों को किसी प्रकार से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है तथा रोजमर्रा की चीजों की दुकानें (राशन, दूध, डेरी, दवा, मांस-मछली और जरूरी सामान की दुकानें रोजाना चार बजे तक खुली रहेंगीं।

उक्त कोविड कर्फ्यू की व्यवस्था केवल देहरादून व ऋषिकेश नगर निगम और गढ़ी व क्लेमनटाउन कैण्ट क्षेत्र पर लागू रहेगी शेष जनपद में दो बजे बाली दो दिन पूर्व की व्यवस्था ही लागू रहेगी। आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा तथा निजी वाहनों से भी आ जा नहीं सकेंगे। चिकित्सा उपचार, कोरोनटेस्ट तथा अन्य गंभीर चिकित्सिएस सहायता, निर्माण कार्य जारी रहेंगे तथा उनसे संबंधित मजदूर भी आ जा सकेंगे।
नागरिकों से अपील है कि वे बिना आवश्यकता के व्यर्थ में और अनुचित रूप से घर से न निकले और अपने जीवन की उपयोगिता को समझें। बिना किसी जरूरी कारण व प्रमाण के घूमने बालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
डीएम ने यह भी बताया कि देहरादून में ऑक्सीजन व रेमसिडवाईजोर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है और न ही अस्पतालों में पर्याप्त बेड उलब्ध हैं। इन सभी उपयोगी चिकित्सीय व्यबस्था के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
शादी विवाह समारोह में केवल 50 लोग ही सम्मिलित हो सकेंगे। सम्मिलित होने वालों की सूची नाम,-पता सहित अनुमति के समय देनी होगी।
विस्तृत जानकारी हेतु सुनें क्या कहते हैं जिलाधिकारी….