ज़िलें में रेमडेसिविर की पहली खेप का किया वितरण

नैनीताल। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शासन द्वारा जनपद को 600 रेमदेसीवीर की पहली खेप उपलब्ध करा दी गई है जिसका वितरण कर दिया गया है। उन्होने बताया कि सुशीला तिवारी को 300, बीडी पाण्डे नैनीताल को 120 और बेस अस्पताल को 180 रेमडीसिविर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे मरीजो के उपचार में चिकित्सको को आसानी से होगा। इंजेक्शन किन रोगीो को लगेगा इसकी गाइडलाइन एचटीएच प्रशासन की ओर से तय कर दी गई है। गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना के मरीजो को लगने वाली रेमडेसिवर इंजेक्शन की लम्बे समय से डिमांड हो रही थी। प्राचार्य डाॅ। सीपी भैसोडा, एमएल डाए। अरुण जोशी व मेडीसीन विभाग के एचओडी डाॅ। एसआर सक्सेना ने 22 अप्रैल को जारी आईसीएमआर का हवाला देते हुए मामले में गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें विशेष तौर पर कहा गया है कि जो मरीज आक्सीजन पर नहीं है और घर पर हैं उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाएगा। डाक्टरों की टीम ने बताया कि मरीजों को इंजेक्शन लगाने को लेकर काफी दबाव बनाया गया है। इस पर उन्होने डाॅक्टरों से किसी के दबाव में आकर पूरी नियम कायदों से काम करने की अपील की है। डाॅक्टरों की टीम ने कहा है कि रेमदेसीविर का पांच इंजेक्शन का कोर्स होता है। यह जिले में तीन सरकारी और तीन प्राथमिक अस्पताल को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *