नैनीताल। नगर में कोरोना संक्रमण मामले लगातर बढ़ते जा रहें हैं। हर रोज 25 से 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। सोमवार को शहर में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सोमवार को नगर में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया कि 62 रैपिड एंटीजन टेस्ट में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।