नैनीताल ज़िलें के रामगढ़ क्षेत्र में मिला युवक का क्षतिविक्षत शव, मामला संदिग्ध

नैनीताल ज़िलें के रामगढ़ क्षेत्र के मौना के नजदीक ग्राम दनकन्या – खेरदा में एक क्षतिविक्षत शव मिला। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार दनकन्या – खेरदा में सड़क से 5 मीटर नीचे जंगल में एक अज्ञात शव मिला है। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे दो ग्रामीण महिलाएं जंगल गई थी तभी महिलाओं ने शव देखा जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सरस्वती देवी दी। जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा थाना मुक्तेश्वर में शव मिलने सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर मुक्तेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

शव की शिनाख्त गिरीश लाल (36) निवासी जिला अल्मोड़ा के थाना लामगडा़ के ग्राम कलशीमा हुई है। बताया गया कि युवक 8 अप्रैल से लापता था। जिसकी गुमशुदा रिपोर्ट 19 अप्रैल को थाना लमगडा़ चौकी में दर्ज की गयी थी।वहीं परिजनों द्वारा पट्टी पटवारी के पास लापता की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। वहीं मौके पर पहुंच परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गयी है।

इस मौके पर थाना मुक्तेश्वर एसआई जितेन्द्र सोराडी़ ने बताया शव का पंचनामा कर शव को पोर्समाटम के लिये नैनीताल भेज दिया है वहीं जांच व अग्रिम कार्यवाही जांच के थाना लमगडा़ पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी ।

मुक्तेश्वर पुलिस टीम में एसआई जितेन्द्र सोराडी़, कास्टेबल विजेन्द्र सिंह, कास्टेबल मोहम्मद असलम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *