नैनीताल। नैनीताल में भी कोरोना संक्रमण घातक हो साबित हो रहा है। दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामले तो बढ़ ही रहे हैं साथ संक्रमण से मौतो के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं वायरस की दूसरी लहर में नैनीताल में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना वायरस से हाईकोर्ट कर्मी समेत एक कि मौत हो चुकी है जिससे शहर में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में कार्यरत कर्मी संभु राम (54) व तल्लीताल निवासी हेमा (38) का कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि बीते दिनों दोनों का कोविड टेस्ट किया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद तल्लीताल निवासी हेमा साह को हल्द्वानी रैफर कर दिया गया था। वहीं हाईकोर्ट कर्मी शंभु राम को सुखताल टीआरसी में क्वारन्टीन सेंटर में आइसोलेट किया था। बताया कि इस दौरान दोनों को बुखार व खांसी समस्या थी। जब शंभु की रविवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें हलद्वानी रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों का निधन हो गया।