नैनीताल। नैनीताल के आयरपाटा क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के कारण आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवा में कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के हीरापाटा क्षेत्र में अफसर खान (70) ने सोमवार की रात लगभग नौ बजे फांसी के फंदे पर झुलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुजुर्ग की बहन जब उनके कमरे में खाना देने गई तो उन्हें फंदे पर लटका देखा गया। जब तक उनकी बहन ने पड़ोसियो की मदद से उन्हें फंदे से उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद पहुंचीं पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया।

मंगलवार को प्रभारी कोतवाली नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के कमरे से एक पत्र भी मिला जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें मौत के बाद दफनाया जाएगा। नरेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या के सही जानकारी का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है।