नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण से नैनीताल के मल्लीताल बिलोरिया क्षेत्र में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो हो गई। कोविड नियमों का पालन करते हुए बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बीडी अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि बीते दिनों बुजुर्ग का कोविड टेस्ट किया था जिसके बाद वह पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें होम आइसोलेट किया गया था। बताया कि मंगलवार को एकदम उनकी मृत्यु हो गई। बताया कि कोविड नियमों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।