हल्द्वानी / नैनीताल। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविद -19 की दूसरे दौर में जनपद में को विभाजित करने वाले मरीजों की संख्या मे लगातार बढ़ोत्तरी होने के साथ ही को लाभांश जोखिमों के मृत्यु के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए को विभाजित प्रकार शवों के देह संस्कार की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिया गया है। यह सभी नोडल अधिकारी शमशान घाटों में प्रबन्धन का कार्य सुधारगें।
उन्होने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित श्मशान घाटों के नोडल अधिकारी नगर आयुक्त चन्द्र सिंह मर्तोलिया मस्जे और जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में सभी अधिकारी सम्पूर्ण अपने क्षेत्र के शशशान घाटों की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है जिसके दृष्टिगत जनपद स्तर पर दा संस्कार के लिए तत्परता के साथ व्यवस्थाएं की होनी है। कहा कि सभी नोडल अधिकारी जनपद स्थित सभी शमशान घाटों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे। सभी श्मशान घाटों पर दाह संस्कार के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ियो की उपलब्धता के लिए पैदलीयेजिंग प्रबन्धक से सुरक्षा उपायों को शुरू किया जाएगा। कोविद -19 संक्रमण से बढ़ती मृत्यु दर के कारण शवों के दाह संस्कार के लिए जनपद में कार्य योजना तैयार कर ली जाय तांकि अच्छी स्थिति में किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। नोडल अधिकारी, जनपद की नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न शमशान घाटों में भी सभी व्यवस्थायें करायेगा। श्मशान गटो में बाब्यो मेडिकल और नान बाओ मेडिकल स्टोर सहित अन्य स्टॉक प्रबन्धक हेतु भी उत्तरदायी रहेंगे।