नैनीताल। नैनीताल में मंगलवार को नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

जिला अस्पताल बीडी पांडे के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि मंगलवार को 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 125 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट लिए गए है। बताया की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तल्लीताल व स्टोनले कम्पाउंड को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है।