नैनीताल। नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि 26 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट और 11 लोगैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि 2 लोगों को कोविड सेंटर सूखाताल में भर्ती कर दिया गया है। अन्य लोगों को घर क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।