नैनीताल। कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड को एक बार फिर से अपनी चपेट में ले लिया है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है साथ संक्रमण से मौत के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। नैनीताल में भी लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसके बाद सरकार ने गाइडलाइन जारी कर प्रदेश में शाम 7 बजे से सुबह 5 तक कर्फ्यू लगाया गया है।

वहीं नैनीताल ज़िलें के हल्द्वानी, रामनगर व लालकुआं में प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है।
जिसके चलते अब प्रवासी मजदूर भी अपने गाँवो व शहरों को वापस लौटने लगें हैं। बुधवार को बिहार से करीब 15 लोग नैनीताल लोटे है।
मजदूरों ने कहा कि लॉक डाउन होने से व काम न मिलने पर वह अपने घरों की तरफ लौटने लगें हैं। बताया बीते वर्ष उन्हें वापस लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।