नैनीताल। पुणे के सीआरपीएफ के डीआईजी से नैनीताल में रिसोर्ट में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे महाराष्ट्र के सीआरपीएफ के डीआईजी धीरज कुमार ने नैनीताल आने के लिए एक रिसॉर्ट की बुकिंग कराई थी। इस दौरान उन्होंने दो लाख रुपये भी ऑनलाइन पेमेंट कर दिए थे। जिसके बाद उन्होंने रिसॉर्ट में दोबारा सम्पर्क करने की कोशिश की तो कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। वहीं जब उन्होंने रिसॉर्ट की वेबसाइट चेक की तो वेबसाइट भी नही पाई गई। जिसके बाद उन्हें लगा कि उनके साथ साइबर ठगी हो रही है। बहुत समय तक उन्होंने छानबीन की और मल्लीताल कोतवाली में सम्पर्क कर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है। कोतवाली
प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।