नैनीताल। नैनीताल में लगातार कोविड-19 के बढ़ते केसों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी इसमें काबू पाने के लिए कमर कस ली है।
जिसके लिए तल्लीताल में स्थित पुलिस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की मुहिम जारी की है। जहाँ संक्रमित पुलिसकर्मियों को उपचार दिया जाएगा। लेकिन यह अस्पताल आबादी क्षेत्र के बीचो-बीच होने के कारण क्षेत्रवासी इसके विरोध में खड़े हुए हैं।
क्षेत्रवासियों ने विरोध कर कहा कि अगर पुलिस विभाग द्वारा इसे कोरोना अस्पताल बनाने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा।

बता दें कि नगर में तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस अस्पताल है जहां पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को उपचार दिया जाता है जिस अस्पताल में कर्मियों को भर्ती करने के लिए एक ओपीडी चार बेड हैं और नगर में बढ़ते संक्रमण को देखते पुलिस प्रशासन ने संक्रमित कर्मियों को इस पुलिस अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया है, और आबादी क्षेत्र के बीचो-बीच स्थित होने के कारण क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध किया है लोगों का कहना है कि यह अस्पताल आबादी के बहुत करीब है, और आसपास करीब 10 परिवार रहते हैं। अगर इसे कोरोना अस्पताल बनाया जाएगा तो आस पास के क्षेत्र भी संक्रमण के अन्य लोगों में भी फैलने का खतरा रहेगा। जिसका विरोध करते हुए लोगों ने कुमाऊँ कमिश्नर से शिकायत की है। लोगो का कहना है कि इसके बावजूद भी कोविड अस्पताल बनाया गया आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा।