राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए जा रहें 500 फैब्रीकेटड बेड का डीआरडीओ की टीम ने किया निरीक्षण – Polkhol

राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए जा रहें 500 फैब्रीकेटड बेड का डीआरडीओ की टीम ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की पहल पर कोविड मरीजों के इलाज के लिए राजकीय मेडिकल काॅलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जाने वाले 500 बेड के फैब्रीकेटड अस्पताल के निर्माण के लिए डीआरडीओ के प्रोजेक्ट आॅफिसर कोनेरू मेघा साईं रमेश ने सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ काॅलेज परिसर में मौका मुआयना किया।

निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट आॅफिसर कोनेरू मेघा साईं रमेश ने लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों से कहा कि वह बनने वाले अस्पताल के लिए अपने विभागों से सम्बन्धित स्टीमेड तीन दिन के भीतर उपलब्ध करा दें तांकि आने वाले दस दिनों के भीतर फैब्रीकेटड अस्पताल का निर्माण प्राराम्भ कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने जलसंस्थान, पेयजल निगम, विद्युत निगम, लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है लिहाजा सभी इस अस्पताल के निर्माण में प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करें तथा निरन्तर डीआरडीओं के अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए समन्वय बना कर कार्य करें।

मुख्य विकास अधिकारी भण्डारी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज परिसर के बड़े मैदान में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जायेगा जिसमें 100 बेड आॅक्सीजन युक्त होगे तथा 125 आईसीयू बेड भी बनाये जायेगे। उन्होने बताया कि बनाने वाले इस अस्पताल में डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की तैनाती प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी। अस्पताल के स्ट्रेक्चर आदि का निर्माण डीआरडीओ करेगा जबकि इस अस्पताल के निर्माण लोनिवि सहयोग करेगा, बिजली एंव पेयजल लाईनों के निर्माण में विद्युत, जलसंस्थान तथा पेयजल निगम सहयोग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *