नियमों को ताक पर रखकर चाय बेचना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज – Polkhol

नियमों को ताक पर रखकर चाय बेचना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ फड़ व्यवसाई चाय बेचना बंद नहीं कर रहें। मंगलवार को भी मल्लीताल पंत पार्क में सुबह से ही फड़ संचालकों ने चाय की दुकाने सजा दी। पुलिस द्वारा अनाउंस के बाद भी दुकाने बंद नहीं की गई। पुलिस की सख्त हिदायत के बाद भी फड़ व्यवसाईयो ने चाय बेचना बंद नहीं किया जिस पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाल अशोक कुमार के पन्त पार्क पहुँचने पर फड़ कारोबारियों में भगदड़ मच गई। गाइड लाइन के अनुसार किसी को भी कोई भी दुकान या फड़ लगने की अनुमति नहीं है। जिसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से आधे दिन का कर्फ़्यू लगाया गया है। केवल आवश्यक वस्तुओं से सम्बंधित दुकानों को ही खोलने की अनुमति है। लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों को ताक में रखकर दुकानों का संचालन कर रहे हैं।

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड गाइडलाइन व लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर स्टाफ हाउस निवासी दीवान राम, माल्टन कॉटेज निवासी दीपक चंद्र व चार्टन लॉज निवासी खड़क सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 270 व आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।इस दौरान उन्होंने फड़ संचालकों को कड़ी फटकार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *