नैनीताल। नैनीताल में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण में नियंत्रण पाने के लिए 12 से बजे से कर्फ़्यू घोषित किया गया है। जिसके चलते बाजारों में खरीददारों की सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो रहीं हैं और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रहीं हैं।
जिस पर सोमवार को सामाजिक दूरी का पालन न करने पर पुलिस द्वारा तीन दुकानों के संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जिस पर मल्लीताल व्यापार मंडल के व्यापारी विरोध में उतर गए और व्यपारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि दुकाने खोलने की समयावधि बढ़ाई जाए साथ ही दुकान के संचालकों के चालान को निरस्त किया जाए।
व्यपारियों का कहना है कि पहले से ही कोरोना संक्रमण से उन्हें दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। व्यपारी कोरोना काल मे अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहें हैं। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और आसानी से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो सकें। लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई कर आर्थिक नुकशान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भीड़ पर नियंत्रण रखना व्यापारी का नहीं पुलिस का काम है। उन्होंने दुकानें खोलने की समयावधि में संशोधन किया जाए, साथ ही व्यपारियों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है।