नैनीताल। नैनीताल शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब प्रसाशन बेहद सतर्क हो चुका है। प्रसाशन से जारी आदेश के बाद अब शादी समारोह में केवल 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे। 25 से अधिक लोग पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है।
मंगलवार को एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि शादी समारोह में काफी भीड़ नजर आ रहीं हैं। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत आ रहीं हैं। एसडीएम ने बताया कि अब शादियों में केवल 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे यदि 25 से अधिक लोग शादी में उपस्थित रहें तो कार्रवाई की जाएगी कहा कि शादियों पर निगरानी रखने के लिए अब सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति कर दिए है। पुलिस फोर्स कम होने की वजह से सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। बताया कि शादी में लड़के व लड़की दोनों तरफ से केवल 25 लोग ही मौजूद रहेंगे। यदि इससे अधिक लोग पाए गए तो सख्त काईवाई की जाएगी।