हल्द्वानी। कोविड-19 संक्रमण के दौरान नैनीताल ज़िलें के हल्द्वानी स्थित मिनी स्टेडियम को आॅक्सीजन युक्त कोविड केयर सेन्टर के रूप में बनाया जाना है। मिनी स्टेडियम में कोविड केयर सेन्टर के सफल संचालन विभागीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि हल्द्वानी के मिनी स्डेडियम को आॅक्सीजन युक्त कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि प्राचार्य/चिकित्सा अधीक्षक एसटीएस के लिए कम से कम चार डाक्टरों की एक पैनल नियुक्त किया जाए जो कि व्हाट्सप या अन्य सूचना के माध्यमों से मिनी स्टेडियम में तैनात डाक्टरों से सम्पर्क में रहते हुए आवश्यक सलाह मुहैया कराये। पहले सप्ताह प्रत्येक दिन कोविड-19 संबंधी एक वरिष्ठ चिकित्सक मिनी स्टेडियम के मेडिकल टीम से समन्वय हेतु राउंड पर रहेगे।
कहा कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत द्वारा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाना एवं उनकों आवश्यक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा टीम को चिकित्सा सामाग्री, पीपीई किट के साथ-साथ बाॅडी बैग इत्यादि उचित संख्या में उपलब्ध कराया जाये।
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि मिनी स्टेडियम में 100 बेड की आवश्यकतानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी डयूटी लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही करेगे।