भवाली। नैनीताल ज़िलें के भवाली में कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं। रिपोर्ट के लिए लोग सीएचसी में संपर्क कर रहे है। लेकिन सीएचसी में रिपोर्ट नहीं आने से उन्हें मायूश लौटना पड़ रहा है। बीते शुक्रवार को 55 लोगों की कोरोना जाँच की गई। जाँच के बाद सभी लोग रिपोर्ट का इंतजार करते हुए घरों में आइसोलेट भी हो गए। लेकिन जाँच को 5 दिन बीत गए लोगों को रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो रही है। जिससे लोगों को जहाँ रिपोर्ट में पॉजिटिव होने का भय सता रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर आक्रोश भी है। चिकित्सा अधीक्षक सुधीर कन्याल ने बताया कि कोरोना की जाँच रिपोर्ट 2 दिन में मिल जानी चाहिए। लेकिन अस्पताल में अबतक रिपोर्ट नहीं पहुँची है। फिलहाल रिपोर्ट के लिए लैब में फोन किया गया है। रिपोर्ट मिलते ही लोगो को मुहैया करा दी जाएगी।