नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण बहुत टेजी से फैल रहा है। प्रति दिन 50 से 60 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है।इधर शुक्रवार
को भी शहर में 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शुक्रवार को 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 15 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट व 46 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी कोविड नियमों का पालन करें। बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलें।