बिना कोविड रिपोर्ट के नैनीताल घूमने पहुचे दिल्ली के युवक, सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कार सीज

 

नैनीताल- जहां पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं देश व राज्य में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई लेकिन कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते दिल्ली के चार युवक बिना किसी जांच रिपोर्ट व स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किए बिना ही नैनीताल घूमने आ पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने चारों युवकों की गाड़ी को सीज कर चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कालाढूंगी रोड पर दिल्ली से डीएल 1सी 1614 नम्बर कि होंडा कार नैनीताल की तरफ आ रही थी तभी मंगोली चौकी में पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ की औऱ इस दौरान पता चला कि युवकों द्वारा न ही स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया गया है और न ही उनके पास कोई कोरोना वायरस की रिपोर्ट है। ऐसे में पुलिस ने युवकों को वापस दिल्ली जाने के लिए कहा जिस पर युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए जब पुलिस द्वारा युवकों को कोविड-19 के बारे समझाया गया तो युवक पुलिस को ही नियम समझाने लगे जिसके बाद पुलिस युवकों को मल्लीताल कोतवाली ले आई। जहां पर युवकों ने पुलिस से भागने की कोशिश की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह नैनीताल घूमने आए थे।

कोतवाल अशोक कुमार ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली निवासी कमल विहार निवासी गोपी शर्मा, हेमंत कुमार, अभिषेक व पंकज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 व महामारी अधिनियम 51 बी आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया साथ ही युवकों की कार को भी सीज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *