नैनीताल। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जोड़ने वाले हाईवे पर लगातार बढ़ते दुर्घटनाओं के कारण नेशनल हाईवे विभाग ने इन यातायात दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। ज्योलिकोट से खैरना तक जाने वाली सड़क की हालत खराब थी, जिसके लिए नेशनल हाईवे ने सड़क के सुधार व सुरक्षात्मक कार्य के लिए 98 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी है। जिसके बाद सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो चुका है।

बता दें कि ज्योलिकोट खैरना को जोड़ने वाले हाईवे में दुर्घटना बढ़ती ही जा रही थी कई जगहों पर सड़क की दयनीय हालत थी। जिस कारण वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। लेकिन अब नेशनल हाईवे ने इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभाग ने पुख्ता कदम उठाए है। खैरना से ज्योलीकोट तक सड़क के किनारे क्रेश बैरियर पैराफिट व अन्य नए निर्माण कार्य के लिए भूतल मंत्रालय से करीब 98 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है।
अब विभागीय अधिकारियों ने दावा ने किया है कि सुरक्षात्मक कार्यों को पूर्ण करने के बाद दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कहा कि जल्द ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया जाएगा।