नैनीताल। नैनीताल में कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष सरिता आर्या ने कोरोना संक्रमण महामारी में स्वास्थ्य सुविधाओं में आ रही समस्याओं को देखते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए घर पर ही रहकर हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर अपना विरोध जाहिर किया। जिस पर लिखा है भाजपा सरकार इलाज करो वरना गद्दी छोड़ दो, लोगों की जिंदगी से खेलना छोड़ दो, हर मरीज सरकार की जिम्मेदारी, अस्पताल में ऑक्सीजन बेड और दवाइयां की व्यवस्था पूर्ण की जाए, और 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले को वैक्सीनेशन तत्काल किया जाए, साथ ही मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था अति शीघ्र की जाए, को लेकर घर में बैठकर ही धरना दिया। साथ ही उत्तराखंड भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर उनकी सहयोगी वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्नी तिवारी ने भी अपने आवास पर हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया है।