नैनीताल। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी व पुलिस अधीक्षक क्राइम देवेंद्र पींचा व सीओ विजय थापा के नेतृत्व में कोतवाल अशोक कुमार एसएसआई कश्मीर सिंह द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही बीमार लोगों उचित उपचार मुहैया करवाया।

नैनीताल पुलिस कोरोना काल में बीते वर्ष भी लोगों के लिए मसीहा बनी थी और अब कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की सहायता के लिए नैनीताल पुलिस ने हाथ बढ़ाए है। बता दें कि बजुन निवासी राजेन्द्र गोस्वामी जो कि पिथौरागढ़ में कास्टेबल के पद पर कार्यरत है उनकी पत्नी बीते दिनों से काफी बीमार थी। मल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर एम्बुलेंस के माध्यम से राजेन्द्र गोस्वामी की पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल पहुँचया गया जहां उनकी कोरोना जांच की गई इस दौरान वह पॉजिटिव पाई गई। जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं अल्मोड़ा से एक युवक नैनीताल अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे जो कि घर पर नहीं मिले। युवक द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह गरीब है जिस पर पुलिस द्वारा युवक की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर व कुछ रुपये देकर अल्मोड़ा के लिए भेज दिया गया।
वहीं इस दौरान बेवहज घुमने व बिना मास्क के घुमने वाले 35 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई।