नैनीताल। नैनीताल शहर की ऐतिहासिक बैंड हाउस दिवार काफी समय से क्षतिग्रस्त थी। बैड हाउस से जूम लैंड को जाने वाले रोड पर दरारें आने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जिसके चलते मल्लीताल ऐतिहासिक बैंड हाउस की टूटी हुई दीवार पर अब सिंचाई विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। विभाग द्वारा इस कार्य को करने में डेढ़ साल लग गया। अब दीवार की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। विभाग ने बताया कि जल्द ही दीवार के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि बीते कई समय से नगर की ऐतिहासिक बैंड स्टैंड के समीप बनी दीवार टूटकर कर नैनीझील में समा गई थी, वही विभाग ने उसका उपचार करने के बजाय सीमेंट के कट्टों वह मिट्टी से पत्थर भरकर दीवार खड़ी कर कार्य से अपना पल्ला झाड़ लिया था। कुछ समय बीत जाने के बाद बैंड स्टैंड से लगी करीब 100 मीटर हिस्से में मोटी दरारें पड़ने लगी साथ ही बैंड स्टैंड के करीब की रेलिंग भी नैनी झील की तरफ लटक गई है रोजाना सैकड़ो लोग उस जगह पर बैठकर समय बिताते हैं। जिससे कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। वही करीबन डेढ़ वर्ष बाद विभाग की नींद टूटी और अब विभाग ने इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू दिया है।
प्रभारी अधिशासी अभियंता डीडी सती ने बताया कि नैनीझील का जल स्तर अधिक होने के चलते काफी समय से कार्य को शुरू करने में बाधा हो रही थी गर्मियों के चलते नैनीझील का पानी कम हो गया है जिसके चलते अब वहां पर दीवार का कार्य शुरू किया जा रहा है।
बताया कि जल्द ही दीवार का कार्य सुरक्षा की दृष्टि को देखते में जल्दी पूरा कर लिया जाएगा साथ ही दरारें पड़ी सड़कों पर भी कार्य किया जा रहा है।