नैनीताल। कोविड कर्फ़्यू के दौरान भी नगर में कही चोरी तो कहीं अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं नैनीताल के समीप ज्योलीकोट क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त के दौरान दो युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ज्योलीकोट क्षेत्र में पुलिस द्वारा कोविड कर्फ़्यू के दौरान लोगों से नियमों का पालन कराया जा रहा था साथ ही शांति व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है तभी पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल में बैग लटकाए सामने से आते हुए देखा तो ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने युवक को रोककर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। इस दौरान युवक डर गया और भागने की कोशिश करने लगा जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 96 देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए।

वहीं दूसरी तरफ एक ऑल्टो कार की भी पुलिस ने चैकिंग की तो कार में से बीयर की एक पेटी और 48 शराब के पव्वे निकले जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि सात न. मल्लीताल निवासी अनिल व वनभुलपुरा निवासी नाजिम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।वही मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 टिए 6346 को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया है।