सीएम ने हल्द्वानी पहुँच युवाओं के लिए किया वैक्सीनेशन का शुभारंभ, कोविड केयर सेंटरों का लिया जायजा

हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे जहाँ उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज में चल रहे 18वर्ष से 45वर्ष के लोगो को वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन होगा और इस पूरे टीकाकरण अभियान में करीब 400 करोड का खर्चा आ रहा है, और यह बेहद जरूरी है की कोरोना के रोकथाम के लिए प्रदेश का हर व्यक्ति टीकाकरण का हिस्सा बने, सरकार ने यह तय किया है की शहर से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक टीकाकरण के शिविर लगाए जाएंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी है और कोविड के बीच में आने वाली हर परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान सीएम ने मिनी स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर एवं मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 150 बैड संचालित कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया इस दौरान उन्होने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊँ का मुख्य द्वार है जहां पर पर्वतीय क्षेत्रों से कोरोना के मरीजो का दबाव है। कोविड संक्रमित लोगों को तत्परता से उपचार देने के लिए मिनी स्टेडियम मे आक्सीजन युक्त चिकित्सालय लाभप्रद होगा।

इस दौरान सांसद अजय भट्ट कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *