नैनीताल। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए मंगलवार से राज्य सरकार ने कोविड कर्फ़्यू की घोषणा जारी की है। जिसके कारण लोगों की बाजारो में आवश्यक वस्तुएं लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान खरीददार दुकानों में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए वहीं दुकानों में ग्राहकों जमावड़ा इस कदर था कि दुकादारों के लिए भी नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। दोपहर बाद फिर से कर्फ़्यू से बाजारों में सन्नाटा पसर गया।
जैसे ही सरकार द्वारा मंगलवार से कोविड कर्फ़्यू की ऐलान किया तो लोगों में अफवाहें भी फैलने लग गई। जिससे लोगों ने एकसाथ ख़िददारी करना शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों में कोरोना का कोई भय नहीं दिखा और लोगों ने बड़ी आसानी से कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा दी। हालांकि इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए अभियान चलाया। वहीं दोपहर एक बजे बाद शहर वीरान हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी मुस्तेद रही।