नैनीताल के कैंची धाम में बादल फटने से तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद – Polkhol

नैनीताल के कैंची धाम में बादल फटने से तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

कैंची धाम के समीप बादल फटने से भारी मात्रा में मालवा आया राष्ट्रीय राजमार्ग में , नहीं हुई कोई जनहानि।

बता दें कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम मंदिर के समीप देर शाम करीब पांच बजे बादल फटने से भारी मात्रा में मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग में आ गया। वहीं मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। साथ ही बाबा नीम करौली मंदिर परिसर और पास की गुफा वाले मंदिर में भी मलवा आने से मंदिर परिसर को क्षति पहुंची हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं स्थानीय निवासी हिमांशु टनवाल ने बताया कि बादल फटने की वजह से भारी मात्रा में मलवा एनएच पर आ गया। वहीं कैंची मंदिर परिसर, और लोगों के घरों और दुकानों में भी काफी मलवा चले गया है। साथ ही कई लोगों के खेत पानी में बहने से काश्तकारों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरना पर ही वाहनों को रोक दिया गया हैं । खैरना चौकी इंचार्ज आशा बिष्ट ने बताया कि हालात अभी ऐसे नहीं है कि एमएच 87 को वन वे किया जाए, मार्ग को वन वे करने में समय लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि तब तक के लिए मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहनों को मौना, नथुवाखान होते हुए हल्द्वानी के लिए भेजा जाएगा।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोश्या कुटौली उप जिलाधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मार्ग में यातायात सुचारू करने में समय लगेगा तब तक के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *