नैनीताल। नैनीताल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता त्रिवेद्र सिंह रावत के कोरोना वायरस पर दिये गये बयान पर घोर आपत्ति करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग कि है कि वह तुरंत त्रिवेद्र सिंह रावत के ऊपर कार्रवाई करें।
आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन रहे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का बयान देना उनकी मानसिकता के साथ साथ उनके दिमागी दिवालियापन को भी स्पष्ट रूप से जाहिर करता है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि इससे पता चलता है कि , भाजपा आलाकमान द्वारा किस प्रकार का नेतृत्व उत्तराखंड राज्य के ऊपर थोपा गया था।
पार्टी नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान आज पूरे देश प्रदेश में हास्यास्पद बन गया है। कहा कि पूरा विश्व राष्ट्र प्रदेश आज कोरोना वायरस के कहर से त्राहि त्राहि कर रहा है, वहीं दूसरी और इस प्रकार का बयान पूरे उत्तराखंड को शर्मिंदा कर रहा है।