प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्तियों को थर्मामीटर एवं आक्सीमीटर भेजें जाए – Polkhol

प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्तियों को थर्मामीटर एवं आक्सीमीटर भेजें जाए

देहरादून (जि.सू.का)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु नामित किए गए समस्त नोडल अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों को इसी प्रकार से सतर्क रहते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से कार्य करें तथा अनावश्यक औपचारिकताओं से बचें। उन्होंने कहा जिन व्यक्तियों को दूरभाष के माध्यम से स्वास्थ्य माॅनिटर किया जा रहा है उनका आक्सीजन स्तर भी प्राप्त करते रहें तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्रों मंे आंगनबाड़ी/आशा कार्यकर्तियों के माध्यम से सर्विलांस एवं चिकित्सा विभाग से समन्वय करते हुए सैम्पलिंग कार्यों में तेजी लाने तथा रेपिड एन्टीजन टैस्ट बढाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी  को निर्देश दिए कि लैब्स को ब्लाॅकवार बांटते हुए सैम्पलिंग टीम बनाते हुए सैम्पल बढाए जाएं। उन्होने जिला सर्विलांस अधिकारी को चकराता, त्यूणी, चकराता में सर्विलांस टीम भेजते हुए प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक रेपिड एन्टीजन सैम्पल प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चकराता, त्यूणी, कालसी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ आइवरमैक्टिन दवाओं का वितरण कराने के साथ ही विकासखण्ड रायपुर एवं डोईवाला के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बीए, छात्ओराओं/आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से आइवरमैक्टिन दवा का वितरण करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्तियों को थर्मामीटर एवं आक्सीमीटर भेजें जाए । उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों में कोविड संक्रमण से सम्बन्धित लक्षण प्रतीत हो रहे हैं उनकी रिपोर्ट का इंतजार ना करते हुए उनका संक्रमित की ही भांति उपचार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न मांग हेतु कन्ट्रोलरूम में काॅल प्राप्त हो रही हैं उनको फोन कर यह भी जानकारी प्राप्त की जाए की उनके पास सुविधा प्राप्त हुई अथवा नही। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सीएचसी प्रेमनगर को कोविड केयर सेन्टर बनाए जाने की औपचारिकताएं पूर्ण कर चिकित्सालय की मांग अनुसार उपकरण/ सामग्री वितरित करते हुए तत्काल सेन्टर का संचालन शुरू कराया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी काॅल सेन्टर को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में विभिन्न सहायता हेतु प्राप्त हुई काॅल्स का विवरण कैटेगिरी अनुसार प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य आधिकारी सहित समस्त चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,एवं एमआआईसी को निर्देशित किया कि जिन चिकित्सालयों मे बजट की आवश्यकता है वह अपनी मांग पूर्व में ही अपर जिलाधिकारी वि/रा को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर दें, ताकि बजट के अभाव में चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं में प्रतिकूल प्रभाव ना हो, साथ ही व्यय की गई धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून के अन्तर्गत वैल रोड ग्राफिक एरा (सुभाष रोड), अनारवाला विजयपुर गोपीवाला, शास्त्रीनगर हरिद्वार रोड, टीएचडीसी काॅलोनी बंजारावाला माफी, 26/06/07 तेगबहादुर रोड लेन न0 04, 63 रेसकोर्स, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भुड्डी मौजा ईस्ट होपटाउन, तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत कैन्ट बाजार, ग्राम गाता, ग्राम चामा, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दून साईड व्यू काटेज पुलिस चैकी चंडालगढी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण प्रभाव के तेजी से फैलने के दृष्टिगत एनआईसीयू व पीआईसीयू वार्डों की संख्या बढाए जाने हेतु तथा इनमें आवश्यक व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए डाॅ दिनेश चैहान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एनएचएम देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 1583 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 97526 हो गयी है, जिनमें कुल 66669 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 27956 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6478 सैम्पल भेजे गए। जनपद में अस्पतालों को 1822 एवं आम नागरिकों 182 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 678 एवं एसडीआरएफ द्वारा 239 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 22 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 01 काॅल वृद्धजन, अन्य की 21 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 05 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज 55697 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 166 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 323 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *