भवाली। सामुदायिक स्वास्थकेंद्र भवाली में तकनीकी खराबी के चलते शनीवार को लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई। जिस कारण लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें की कोरोना का प्रकोप धीरे धीरे गांवों की तरफ़ बढ़ रहा है।ऐसे में ग्रामीण टीकाकरण के लिए अस्पताल जा रहे हैं। ग्रामीण कई किमी पैदल चलकर वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
लेकिन शनिवार को सीएचसी भवाली में वैक्सीन न लगने के कारण दूर दराज से आए लोगो को काफ़ी फजीहत का सामना करना पड़ा।लोग दिन भर अस्पताल के चक्कर काटते रहे। लेकिन वैक्सीन नहीं लग पाई।
वहीं टीकाकरण के लिए अस्पताल पहुंचे रामगढ़ निवासी जगमोहन चन्द्र व सुनीता देवी ने बताया कि वह 10 किमी दूर से वैक्सीन लगवाने आए हैं।लेकिन वैक्सीन नहीं लग पाई। अब उन्हें दोबारा इतनी दूरी तय करके टीकाकरण के लिए आना पड़ेगा।
इसके साथ ही सीएचसी भवाली के चिकित्सा अधीक्षक सुधीर कन्याल ने बताया कि शनिवार को तकनीकी खराबी के चलते टीकाकरण नही हो पाया।जल्द ही तकनीकी खराबी दूर कर रविवार से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।