ज़िलें के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर किया जाएगा कोविड टैस्ट व वैक्सीनेशन :- बंशीधर भगत – Polkhol

ज़िलें के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर किया जाएगा कोविड टैस्ट व वैक्सीनेशन :- बंशीधर भगत

नैनीताल। शहरी विकास एवं कोविड 19 प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत रविवार को नैनीताल पहुँचें जहां उन्होंने के समस्त कोविड केन्द्रों तथा वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार कोविड से बचाव के लिए हर तरह के प्रयास कर रहीं हैं।

उन्होेने कहा कि जल्द ही जिलें के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों बेतालघाट, ओखलकांडा, पंगूट, भीमताल, ज्योलिकोट, रामगढ तथा धारी सहित सभी पहाडी क्षेत्रों में टेस्टिंग कराने के साथ ही वैक्सीनेशन के कैम्प लगाये जायेंगे। कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगो की अन्त्येष्टि के लिए सरकार ने शवों को शमशान घाट तक ले जाने तथा अन्तिम संस्कार के लिए लकड़ियों के लिए निशुल्क व्यवस्था की है।

वहीं विधायक संजीव आर्य ने कहा कि बेतालघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि व आंगनबाडी कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव जाकर लोगों के आरटीपीसीआर टैस्ट कर रहे है तथा लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर रहे है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी अस्पतालों में जो भी जरूरते होंगी उसको भी पूरा करेंगे।

विधायक ने लोगों से अनुरोध किया कि थोडी सी भी तबियत खराब होने या ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर तुरन्त डाक्टर की सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *