नैनीताल। माँ नयना देवी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नैनीताल पहुँचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से वार्ता कर नगर में हो रहीं अवस्थाओं से रूबरू करवाया साथ ही व्यपारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
रविवार को डीएसए मैदान मल्लीताल में माँ नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टण्डन ने बंशीधर भगत से कहा कि कोरोना संक्रमण के गम्भीर मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया जा रहा है।जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी नैनीताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोई अस्पताल नहीं हैं। पुनीत टण्डन की मांग है कि भवाली सेनेटोरियम को आधुनिक सुविधाओं अस्पताल में तब्दील किया जाए। ताकि कोरोना गम्भीर मरीजों नजदीकी अस्पताल में बेहतर उपचार मिल सकें।
उन्होंने कहा कि 2013 में उत्तराखंड आपदा के दौरान व्यापारियों के बैंक ऋण स्वतः ही पुनर्गठित किए गए थे पिछले वर्ष से ही व्यापारी टूरिस्ट सीजन चौपट होने की मार झेल रहा है विशेष परिस्थिति मानते हुए प्रदेश सरकार को रिजर्व बैंक से आग्रह कर ऋणों को वर्ष 2013 की तरह पुनर्गठित किया जाए जिसके लिए आवेदन की जरूरत ना हो।
उन्होंने मंत्री महोदय का ध्यान नैनीताल की सफाई सफाई व्यवस्था की ओर दिलाया और कहा कि नैनीताल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर सफाई नहीं हो रही है नालियां और गड्ढे पानी से भरे पड़े हैं और इनकी नियमित निकासी नहीं हो रही है।