नैनीताल के भवाली सीएचसी को विधायक निधि से सात लाख की एक्सरे मशीन की सौगात – Polkhol

नैनीताल के भवाली सीएचसी को विधायक निधि से सात लाख की एक्सरे मशीन की सौगात

भवाली/ नैनीताल। नैनीताल के विधायक संजीव आर्य व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर , कर्मचारियों व अस्पताल की परेशानियों का जायजा लिया गया। साथ ही लोगो का लगातार वैक्सिनेशन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग जनता को जागरूक करने के लिए किया जा सकता है।
वही पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एम्बुलेंस चालक की मांग की। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने एक एम्बुलेंस व चालक सीएचसी भेजी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुवे फिलहाल एक एम्बुलेंस चालक की और जरूरत है।
इसके साथ ही विधायक संजीव आर्य द्वारा सीएचसी को विधायक निधि से जल्द 7 लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध की जाएगी। उन्होंने इसके लिए प्रमुख अधीक्षक को प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएचसी में किसी भी प्रकार की मदद के लिए तत्काल डॉक्टर उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन, डिप्टी सीएमओ तरुण टम्टा, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल आशुतोष सिंह, डॉ रमेश कुमार, डॉ लिली उप्रेती, नरेश पाण्डे, नंद किशोर पाण्डे, पंकज बिष्ट, पवन भाकुनी, जुगल मठपाल, प्रगति जैन, वर्षा आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *