नैनीताल। कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दवाइयों व ऑक्सीजन के नाम पर लूट मचा रहें हैं वही कई लोग सहायता के लिए भी बढ़चढ़कर आगे आ रहें है। बीते दिन ऐसे ही एक गुमनाम व्यक्ति ने जिला चिकित्सालय बीडी पांडे को 210 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दान में दिए थे। जिनके लिए सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही व शुक्रिया अदा करने वालों की होड़ लग गई थी। अस्पताल को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर देने वाले व्यक्ति अपने नाम को गुप्त रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने पीएमएस डॉ धामी से व पूरे विभाग से अपील करी थी उनके नाम को गुमनाम रखा जाए। लेकिन कब तक इतने बड़े दानवीर का नाम लोगों से छुपा रह सकता था।
बता दें ये यह महान व्यक्ति नैनीताल के ही सेंट जोसफ कॉलेज के 1989 बैच के छात्र
रह चुके हैं। जिनका नाम आशुतोष जोशी और यह एक एनजीओ चलाते हैं। जहां कोरोना काल मे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लूट मचा रहें हैं वही आशुतोष जैसे महान व्यक्ति ने अपनी एनजीओ के द्वारा करीब एक करोड़ की लागत से 210 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर बीडी पांडे अस्पताल को दान दिए हैं। जैसे ही उनका नाम व फ़ोटो उजागर होकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोग आश्चर्यचकित हो गए और उनके लिए दुआएं करने लगे।